Posts

Showing posts from January, 2021

करीब होती दुनिया में अकेले होते लोग

याद है बचपन का वो डाकिया, और डाकिए से आती दादाजी के चेहरे की मुस्कान.. क्यूंकि दूर गांव से किसी की चिट्ठी आया करती थी तब उस छुट्टी को दो बार चार बार पढ़ कर उसके भाव महसूस किए जाते थे, हमें हमारी बारी का इंतजार होता के अब सबने पढ़ ली अब हमारा नंबर आएगा समझ आए या नहीं पढ़कर खुशी बहुत होती थी, अब ऐसी कोई भी मशक्कत नहीं करनी पड़ती सबकी चिट्ठियां अपने अपने फोन पर आ जाती हैं उन्हें पढ़ो या ना पढ़ो अगला व्यक्ति खुश ही होता है के एक काम ख़तम हुआ, ये वाकया मैं इसलिए सुना रही हूं क्युकी वो चिट्ठी मेहेज हार्ड कॉपी बन कर रह गई है.. !!  चिट्ठी से याद आते हैं "ग्रीटिंग कार्ड", रंग बिरंगे खूबसूरत.. भावनाओं से लबरेज़..नया साल हो, सालगिरह हो या किसी अपने का जन्मदिन ग्रीटिंग कार्ड के बिना सब अधूरा होता था और अधूरे होते थे वो ग्रीटिंग कार्ड बिना शायरी के.. उन शायारियों के भी अपने किस्से हैं.. मेरे है आपके भी ज़रूर होंगे,  खैर अब शुभकामनाएं एक काम की तरह हो गई हैं, " नव वर्ष मंगमय हो", ये वाक्य ' साथी हांथ बढ़ाना ' की तरह नजर आता है ना जाने लोगों को इसे पढ़ने की फुर्सत मिली भी ...