बदलो तो जानें

बदलो तो जानें..!!

ये कोरोना और उसके लफड़े, ढलती हुई बारिश की तरह हैं.. शुरुआत में ज़्यादा और आखिर में गायब.. !!
सो भईया ये भारत है, यहां इतने दिन तो हम कैंसर को भी नहीं भजते जितना इस कोरोना को सह लिया.. हमारी तो आदत में शुमार है, दाएं लिखा है तो बाएं मुड़ने की.. धीमे लिखा हो तो तेज़ चलने की तो भला ये घर में रहना, मस्क पहनना जैसी चीजे हम क्यों सीधे सीधे मानें..?
आपके लिए होगा मास्क बीमारी से बचने का उपाय अजि हमारे लिए तो स्टेटस सिंबल है..!!
और नहीं तो क्या बाहर निकलो नहीं के सबके पास मास्क.. ऐसा लगता है मैं क्यों पीछे रहूं मैं भी लगाऊंगा फ़ैशन के अनुरूप.. मम्मी बेवजह चिल्लाती हैं.. मुझे भी  गले पे ही बांधना है..!
क्यों आपको नहीं पता..??
हमारे यहां मास्क गले पर बांधने का रिवाज़ है.. और अब तो हमने कोरोना को मां भी मान लिया है.. तो इस बार लाल हरी चूड़ियां नहीं, सिंदूर नहीं, गोबर नहीं, नीम भी नहीं.. मां प्रसन्न होने वाली है गले पे टंगे हुए मास्क से.. वो अब आपकी श्रृद्धा है के आप बाजार वाला ढोंगी एन 95 मास्क लगाते हैं या फिर घर पर चादर फाड़ के बना शुद्ध लाल मास्क... जैसी भक्ति होगी वैसी कृपा आएगी, और ये कोरोना क्या उसके काका भी आ जाए ना तो उसको भी हम इन उपायों से निकाल बाहर फेकेंगे..!!
हम मास्क से अपने सुंदर चेहरे को ढांकते हैं अकेले गाड़ी चलाते वक्त और जैसे ही कोई हमसे बात करने के लिए रुका मास्क तुरंत नीचे.. अरे बिना चेहरा दिखाए कैसे बात करें..? आप बताइए दिक्कत नहीं होती होगी क्या..?, जिसपे गुजरती है ना वही समझता है.. बांकियों को तो बस मज़ाक लगता है..!!
बांकी ये जान लीजिए हमको ये वायरस से कुछ भी नहीं होने वाला..अमा ऐसा वैसा समझा है क्या.. !!
काल भी उसका क्या करे.. जो भक्त है... अपनी श्रृद्धा अनुसार भर लें..😋
जैसे सरकार ने छोड़ दिया है, वैसे ही हमने भी..!!
सबकुछ भगवान भरोसे.. ये कह कर के अरे हमारे साइड अभी ज़्यादा नहीं फैला है.. हमारे यहां तो किसी को भी नहीं है..!!
जानते हैं राज की बात बताती हूं..किसी से कहना मत..!!
हमने ना एक तरकीब निकाली है इस कॉरोना से बचने की.. ना टेस्ट करवाइए ना पता चलेगा.. ना आंकड़े बढ़ेंगे🙂 सिंपल..!!
अच्छा सबको चिल्ला चिल्ला के ये स्कीम मत बता दीजियेगा.. आप लोग मेरे अपने हैं बस इसलिए आपसे कह रही हूं..!!
अच्छा जाते जाते एक बात और.. एक मास्क आप भी बनवा लीजिए गले पे बांधने के लिए.. वो क्या है ना फ़ैशन में बने रहना जरूरी है😋
चलिए नमस्कार🙌

Comments

Popular posts from this blog

Sardar Udham: Amazon Prime

MY CURIOSITY..TO KNOW ABOUT MINING

What single use plastic pertains to..?